Sunday, March 26, 2023
HomeहरियाणाTransfer of IAS or HCS : एक आईएएस और 4 एचसीएस अधिकारियों...

Transfer of IAS or HCS : एक आईएएस और 4 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

Date:

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ (Transfer of IAS or HCS) : हरियाणा सरकार ने एक आईएएस और 4 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका को अभिलेखागार विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

स्थानांतरित ‌किए गए एचसीएस अधिकारियों में रादौर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का जांच अधिकारी लगाया गया है। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री अमित कुमार-।। को रादौर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), कैथल और एचएसवीपी, ‌कुरुक्षेत्र के संपदा अधिकारी श्री मयंक भारद्वाज को रेवाड़ी का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। रेवाड़ी के सिटी मजिस्ट्रेट श्री देवेंद्र शर्मा को कलायत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।

ये भी पढ़ें : Student Shoot his Teacher : 6 साल के बच्चे ने टीचर को मारी गोली, गंभीर

ये भी पढ़ें : Terrorist attack in Pakistan : आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories