Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणासोनीपतएक्सप्रेस-वे जाम: "आज का बंद सफल" आगे की रणनीति पर होगी अहम...

एक्सप्रेस-वे जाम: “आज का बंद सफल” आगे की रणनीति पर होगी अहम बैठक

Date:

सोनीपत

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने केजीपी और केएमपी एक्सप्रेस-वे पर 24 घंटे का जाम किया गया. किसानों ने  8 बजे आज सुबह 8 बजे तक जाम लगाया था और रात भर केजीपी और केएमपी पर किसान डटे रहे।

संबंधित जानकारी के लिए देखिए हमारी खास रिपोर्ट

वहीं, रविवार की सुबह 24  घंटे पूरे होते ही केजीपी और केएमपी को खाली कर किसान सिंघु बॉर्डर वापस चले गए. किसान नेताओं ने कहा कि, उनका बंद सफल रहा है और पूरा बंद शांतिपूर्ण रहा, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

किसानों का कहना है कि, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को सभी बॉर्डर पर मनाया जाएगा. इसके अलावा अब दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे.17 अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा अहम बैठक कर आगे की रणनीति बनाएगा।

किसानों का कहना है कि, सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है…वह लगातार 4 महीने से सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में डटे हुए हैं और सिर्फ किसान मोर्चा के आह्वान पर उन्होंने 24 घंटे का जाम किया था…लेकिन, जब तक तीनों काशी कानून रद्द नहीं होंगे उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Latest stories

Related Stories