Sunday, May 28, 2023
HomeStates19 मार्च को मंडियां रहेंगी बंद, किसानों का अहम फैसला

19 मार्च को मंडियां रहेंगी बंद, किसानों का अहम फैसला

Date:

गोहाना/ बलराम

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 19 मार्च को देश भर में तमाम मंडियां बंद करने का आह्वान किया गया है. जिसके चलते गोहाना की अनाज मंडी में किसान नेताओं ने मीटिंग कर आगामी रणनीति तैयार की.

किसान नेताओं ने मीटिंग में फैसला लिया कि 19 मार्च को गोहाना के आढ़ती किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने आढ़ती और किसानों के बीच में दरार डालने का काम किया है. तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं लेना चाहती है.

kisan Andolan 2020: किसानों की खुली चेतावनी! मांगें पूरी न हुईं तो Delhi-Ghazipur Border पर तेज होगा प्रदर्शन - Kisan andolan updates farmers to intensify protest on delhi ghazipur border if demands

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान वर्मा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 19 मार्च को देशव्यापी मंडी को बंद करने को लेकर अपील की है. जिसके चलते 19 मार्च को प्रदेश की सभी मंडियों बंद रहेंगे और आढ़ती धरना देकर विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी बीजेपी जेजेपी के नेता चोरी छिपे आकर वीडियो फोटो वायरल करते हैं. क्या हम वहां कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे लेकिन उनके कार्यक्रमों की सूचना ना तो सीआईडी को होती है , ना ही मीडिया को होती है

farmer leaders big statement before government farmer meeting Farmers Protest Kisan Andolan । किसान आंदोलन: बैठक से पहले किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए दिया बड़ा ...

 

किसान नेताओं ने कहा कि चेतावनी देने के बाद भी गठबंधन सरकार के नेता आते हैं तो वो खुद जिम्मेदार होंगे. 10 तारीख को हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिस तरह से किसानों के पक्ष में मत नहीं किया. उसको लेकर किसानों में भारी रोष है. गोहाना अनाज मंडी प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि किसानों के संबंध में प्रदेश की सभी मंडियों 19 तारीख को बंद रखकर किसानों का समर्थन किया जाएगा

Latest stories

Related Stories