Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणासोनीपतखेतों में दवा छिड़कते किसान की मौत

खेतों में दवा छिड़कते किसान की मौत

Date:

गोहाना: कटवाल गांव में एक 60 वर्षीय किसान जयसिंह की खेत में काम करते समय मौत हो गई मृतक आज सुबह अपने धान के खेतों में दवाई का स्प्रे छिड़कने के लिए गया था। आस पास के खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों ने देखा जय सिंह खेतों में दवाई का स्प्रे छिड़कने के दौरान बेहोश हो गया तो तुरंत गांव वालों ने इसकी सूचना जय सिंह के परिवार वालों को दी, जय सिंह के परिवार वाले जय सिंह को गंभीर हालत में गोहाना के नागरिक हस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जयसिंह को मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर 174 आईपीसी धारा के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल है वही ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिवार वालों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है

जयसिंह के तीन लडंकियां और एक लड़का है परिवार में कोई और कमाने वाला नहीं है ग्रामीणों ने अब सरकार से मांग की है कि जय सिंह के परिवार वालों को आर्थिक मदद दी जाए ताकि इस के परिवार का गुजारा चल सके

Latest stories

Related Stories