Saturday, June 3, 2023
Homeहरियाणासिरसासरकारी गेंहू खरीद: क्यों नहीं हुई पूरे प्रदेश में गेंहू की खरीद,...

सरकारी गेंहू खरीद: क्यों नहीं हुई पूरे प्रदेश में गेंहू की खरीद, क्या चाहते हैं आढ़ती?

Date:

सिरसा/अमर ज्यानी

सिरसा अनाज मंडी में सुबह से फसलों की तुलाई नहीं हुई है. मंडी में गेहूं की फसल लेकर किसान पहुंचे बता दें गेट पास कटने और मैसेज मिलने के बाद भी तुलाई नहीं हुई.जिससे किसान दोपहर तक फसल की रखवाली करने को मजबूर रहे. किसानों का कहना है कि उन्हें फसल मंडी में लेकर आने मैसेज मिला, लेकिन मंडी आढ़तियों द्वारा तुलाई नहीं करवाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी।

आढ़ती एसोसिएशन ने भुगतान की समस्या की बात कही

अब फसल मंडी में आ गई है और तुलाई नहीं होने तक वे रखवाली करने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार आढ़ती एसोसिएशन ने भुगतान की समस्या को लेकर आज तुलाई कार्य नहीं कराया. उन्होंने कहा कि लेबर के पैसों का भुगतान आढ़ती को जेब से करना होगा, और बाद में किसान से पैसे लेने होंगे, ऐसे में उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा, इसी के विरोध में आज प्रदेशभर में फसल की तुलाई नहीं करवाई गई है।

इसी बीच एक किसान लाभ चंद और जगदीश कुमार ने बताया कि, वे मंडी में गेहूं की फसल लेकर आए हैं. आढ़तियों की हड़ताल के चलते उनकी फसल की तुलाई नहीं हो रही है. यह उनके लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. उन्होंने कहा अनाज मंडी में गेहूं की तुलाई नहीं हो रही है।

Latest stories

Related Stories