Sunday, May 28, 2023
Homeहरियाणासिरसाफसल खरीद 2021: कभी मैसेज नहीं, कभी आढ़ती नहीं,अब तो हद ही...

फसल खरीद 2021: कभी मैसेज नहीं, कभी आढ़ती नहीं,अब तो हद ही हो गई बारदाना नहीं!

Date:

सिरसा/अमर ज्यानी

अनाज मंडी में फसल की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं आपको बता दें मंडी में बारदाने की कमी के चलते फसल नहीं खरीदी जा रही है, फसल बिक्री के लिए मैसेज मिलने के बाद किसान गेहूं लेकर मंडी में पहुंच रहा है, लेकिन यहां बिक्री नहीं होने से वह चिंतित है।

किसानों का कहना है कि आढ़ती उन्हें बारदाना नहीं होने की बात कहता है, मार्केट कमेटी में अधिकारी सुनवाई नहीं करते, आढ़ती और मार्केट कमेटी के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मदारी डाल रहे हैं।

कई दिनों से फसल लेकर के बैठे किसान

बारदाना न होने के चलते रुकी गेंहू खरीद

इसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है, 3-4 दिनों से फसल लेकर किसान मंडी में बैठे हैं, कभी हड़ताल, कभी बरदाना नहीं होना, कभी बोली नहीं होना. इन सभी समस्याओं से उन्हें दो-चार होना पड़ रहा है, किसानों ने मांग की है कि शीघ्र फसल की बोली होनी चाहिए।

गांव मेहनाखेड़ा निवासी मोहनलाल, भंभूर निवासी हरबंस और नेजाडेला कलां निवासी सुखपाल सिंह ने बताया, कि 3-4 दिनों से वे मैसेज आने के बाद मंडी में फसल लेकर आए हैं।

लेकिन उनकी फसल की बिक्री नहीं हो रही,और खरीददार बारदाना नहीं होने की बात कह रहे हैं. मार्केट कमेटी के अधिकारी और आढ़ती एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जिससे किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Latest stories

Related Stories