Saturday, June 3, 2023
Homeहरियाणासिरसाबाइक चोर गिरोह के 4 गिरफ्तार, दो मोटरसाइलिक बरामद

बाइक चोर गिरोह के 4 गिरफ्तार, दो मोटरसाइलिक बरामद

Date:

ऐलनाबाद/नरेश सोनी: शहर में आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है और उन से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए उन चारों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं का भी पता लगाया जा रहा है

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया वार्ड नंबर 17 निवासी सुनील व अशोक को गिरफ्तार किया है वार्ड नंबर 16 निवासी विजय उर्फ रवि को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की है  इन लोगों ने गत 28 तारीख को एक बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया है वह बाइक भी बरामद कर लिया गया है एक अन्य चोर वार्ड नंबर 6 निवासी पंजाब  उर्फ पंजाबी को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से भी एक बाइक बरामद किया गया है

थाना प्रभारी ने बताया के इनके अन्य साथी अभी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है उनसे पूछताछ में चोरी की अन्य घटनाएं भी सुलझ सकती हैं पुलिस ने सीआईए स्टाफ की सहायता से दो अन्य लोगों को काबू किया है जिनसे 25 किलो चूरापोस्त भी बरामद किया गया है

Latest stories

Related Stories