Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणारोहतकविधायक महम ने अनाज मंड़ी का किया दौरा, किसान और आढ़तियों की...

विधायक महम ने अनाज मंड़ी का किया दौरा, किसान और आढ़तियों की सुनीं समस्याएं

Date:

महम/राजकुमार

महम विधायक बलराज कुंडू ने महम अनाज मंडी का दौरा किया, और वहां के हालातों और किसान की फसल खरीद से सम्बंधित सभी तैय़ारियों का जायजा लिया. किसानों और आढ़तियों से बातचीत की।

महम के विधायक ने दी आढ़ती और किसानों को सांत्वना

बातचीत के दौरान किसानों ने अपनी समस्या विधायक बलराज कुंडू से साझा करते हुए कहा, कि फसल उठान बहुत ही धीमा है, ज़िस पर तुरंत एक्शन लेते हुए बलराज कुंडू ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, और कृषि मंत्री जे.पी.दलाल से बात करके पूरा मामला उनके सामने रखा।

उन्होंने कहा मौसम खराब है, किसान का गेहूँ खुले में पड़ा है, ऐसी परिस्थिति में सरकार को चाहिये कि जल्द से जल्द किसान की फसल का उठान करायें और किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करें।

किसानों की फसल जल्द से जल्द की जाए और उन्हें हरसंभव मदद मुहैय़ा कराई जाए, इसके साथ ही बलराज कुंडू ने भुगतान में हो रही देरी की भी बात कही, और सरकार से ये सुनिश्चित करने को कहा कि किसान की पेमेंट ब्याज सहित जल्द से जल्द उनके खाते में पहुंचे।

विधायक बलराज कुंडू ने आढ़तियों को साधुवाद देते हुए उनके द्वारा की गई तिरपाल की व्यवस्था को सराहा है. विधायक कुंडू ने अनाज मंडी पहुंचकर सुनिश्चित किया है, कि कोरोना महामारी की इस विपदा के समय किसानों को कोई परेशानी ना हो, और उनके खरीद से सम्बंधित सभी काम सुचारू रुप से चलें।

उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया है कि किसान कोरोना से बचाव के लिये बनाये गये सभी नियमों का पालन पूरे अनुशासन से करें और विशेष तौर पर सोशल डिसटेंसिंग का बहुत ध्यान रखें।

 

Latest stories

Related Stories