Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणारेवाड़ीरेवाड़ी: सायबर अपराधियों के निशाने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव

रेवाड़ी: सायबर अपराधियों के निशाने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव

Date:

रेवाड़ी/श्याम बाठला

रेवाड़ी मे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के आधार कार्ड पर खरीदी खाद की सब्सिडी का मैसेज आया है. पुलिस विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. छोटी-मोटी घटनाओं के बाद अब पूर्व मंत्री तक साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला, जब हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के मोबाइल फोन पर बिहार में खरीदी गई खाद की सब्सिडी का मैसेज आ गया है.

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने इसे लेकर रेवाड़ी के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन अजय यादव ने इसे बिहार में किसानों के नाम पर ठगी और बड़े घोटाले का संकेत बताया है. उन्होंने कहा कि जब मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग बिहार में हो सकता है.

इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोग कितने सुरक्षित हो सकते हैं। वहीं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्र और नीतीश सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है.

 

 

 

Latest stories

Related Stories