Monday, March 27, 2023
HomeहरियाणाRecruitment of Agniveers in Haryana : दो चरणों में की जाएगी भर्ती

Recruitment of Agniveers in Haryana : दो चरणों में की जाएगी भर्ती

Date:

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ (Recruitment of Agniveers in Haryana): अग्निवीर योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी। यह भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई)तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी।

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के रैली-संयोजक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाईट डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन रजिस्ट्रर करवाना अनिवार्य है।

इन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग

इस भर्ती में भिवानी, चरखीदादरी, महेन्द्रगढ़ व रिवाड़ी जिला के जिन युवाओं का जन्म एक अक्टूबर 2002 से एक अप्रैल 2006 के बीच, दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की हो, वे उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों।

उन्होंने बताया कि अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्रिवीर टै्रडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए है। उन्होंने कहा कि अग्रिवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा आवेदक को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुडऩे की आवश्यकता नहीं है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories