Sunday, May 28, 2023
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्ररणजीत चौटाला का यूटर्न, बोले मुझे पता था 15 दिन में लटकते...

रणजीत चौटाला का यूटर्न, बोले मुझे पता था 15 दिन में लटकते तारों से नहीं मिलेगा छुटकारा

Date:

बुद्धवार को हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र के पिपली विश्राम गृह पहुंचे. 15 दिन में हरियाणा को लटकते तारों से मुक्ति दिलाने का दावा करने वाले रणजीत सिंह चौटाला से जब सवाल किया गया कि ढीली तारों को कसने का वक्त पूरा हो चुका है लेकिन तार अभी भी लटक रहे हैं. सवाल पर रणजीत चौटाला ने यूटर्न मारते हुए कहा मुझे पता था ये काम इतनी जल्दी नहीं होगा, क्योंकि यह बहुत पुरानी समस्या है इसलिए तारों को सही करने में और समय लगेगा विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.

बदलेगी जेलों की तस्वीर

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा जिलों की व्यवस्था में जल्दी ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जेलों में मिलने वाले मोबाइल और दूसरी अनियमितताओं पर रणजीत सिंह ने कहा की वो खुद सभी जिलों का दौरा करेंगे और देखेंगे कि जेलों में क्या राशन व्यवस्था है क्या मुलाकात की व्यवस्था है, खाने की व्यवस्था क्या है और कैदियों की समस्याएं क्या है ? इन सब बातों को बारीकी से समझने के बाद एक ब्लू प्रिंट तैयार कर सारी व्यवस्थाओं में जहां-जहां परिवर्तन की आवश्यकता है वहां परिवर्तन किया जाएगा

Latest stories

Related Stories