Thursday, June 1, 2023
HomeStatesहरियाणा को बनाया जाएगा एयरोस्पेस और डिफेंस हब- डिप्टी सीएम

हरियाणा को बनाया जाएगा एयरोस्पेस और डिफेंस हब- डिप्टी सीएम

Date:

पंचकूला/मृनाल लाला

हरियाणा को एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी’ बनाई जा रही है, यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा नागरिक उड्डïयन विभाग और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से संयुक्त रूप से पंचकुला के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में स्टेकहोल्डर्स की कान्फ्रैंस के बाद दी, उन्होंने बताया कि पॉलिसी बनाने के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डïयन विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार की अध्यक्षता में नागरिक उड्डïयन विभाग, एमएसएमई विभाग, उद्योग विभाग के निदेशक तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अगले 15-20 दिन में स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश रहेगी कि एक मई 2021 को ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी’ बनकर तैयार हो जाए।

डिप्टी सीएम के पास नागरिक उड्डïयन विभाग का प्रभार भी है, इससे पूर्व ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी’ गठित करने के लिए सुझाव लेने हेतु स्टेकहोल्डर्स की आयोजित की गई कान्फ्रैंस की अध्यक्षता की, देशभर से ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस’ के क्षेत्र में नामी कंपनियों से आए प्रतिनिधियों के सुझाव लेने और चर्चा करने के बाद  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से कई राऊंड की चर्चा करके एक ऐसी अद्वितीय नीति ‘हरियाणा उद्योग एवं रोजगार नीति-2020’ बनाई है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, यही नहीं कई राज्यों ने तो हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुकरण भी किया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑटो सैक्टर में तो हरियाणा राज्य पहले से ही अग्रणी है,अब ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी’ बनाकर राज्य में एयरोस्पेस तथा डिफेंस से जुड़े अधिक से अधिक उद्योगों को आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि हरियाणा इन क्षेत्रों में भी हब बन सके, उन्होंने बताया कि हिसार में जो एविएशन-हब तैयार हो रहा है उससे एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के अन्य उद्योगों को भी आने का अवसर मिलेगा।

Latest stories

Related Stories