Thursday, June 1, 2023
HomeStatesINLDP के किस नेता ने अभय के पहले रणनीति बनाना की...

INLDP के किस नेता ने अभय के पहले रणनीति बनाना की शुरू ?

Date:

पंचकूला/शशि

इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के नेता और पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा ने दौरा किया, बता दें बीते शनिवार को सिंह रायपुर रानी क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में गए. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभय सिंह चौटाला के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

रूपरेखा को सफल बनाने के लिए कहां कहां किया दौरा

रैहना, सुल्तानपुर, हरयौली, बडौना कलां, समलेहडी, सरकपुर, मौली इत्यादि गांवों का दौरा किया है. और इसके साथ ही इनैलो पार्टी के संगठन को मजबूत करने का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस अवसर पर उनके साथ युवा जिलाध्यक्ष राजू राणा मौली और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest stories

Related Stories