Thursday, June 1, 2023
HomeStatesनूह के महिला महाविद्यालय का नाम बदला,'शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला...

नूह के महिला महाविद्यालय का नाम बदला,’शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज’

Date:

चंडीगढ़

हरियाणा में नूंह जिले के राजकीय महिला कॉलेज, सालाहेरी का नाम बदलकर शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज, सालाहेरी (नूंह) किया गया है,यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल के दौरान दी, विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने बताया कि सालाहेरी कॉलेज में 467 लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, नूंह में यासीन मेव डिग्री कॉलेज में 1108 विद्यार्थी हैं, कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त होने के सम्बंध  शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

Latest stories

Related Stories