Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणानूँहयुवक को जेसीबी से कुचला, युवक की मौत

युवक को जेसीबी से कुचला, युवक की मौत

Date:

नूंह/कासिम खान

जेसीबी के लोडर से कुचल कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है, पुलिस के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अब्दुल अजीज पुत्र सुलेमान निवासी नौगांवा राजस्थान ने पुनहाना पुलिस को शिकायत दी और कहा मैं अपने भाई के साथ बीते 17 मार्च को शादी के कार्ड देकर सिंगलहेड़ी गांव से जमालगढ़ गांव के रास्ते होते हुए अपने घर नौगांवा राजस्थान की तरफ जा रहा था, उसी दौरान हम मशवरा होकर वारिस, इमरान, शहरून पुत्र रहीम बख्श, रहीम बख्स पुत्र रमजानी निवासी सिंगलहेड़ी के अलावा जावेद पुत्र रसूल खान निवासी राजस्थान ने लाठी  डंडा से हमला कर दिया, झगड़े में घायल हुए हमीद को दोषियों ने जेसीबी के लोडर की मदद से घटनास्थल पर ही बार-बार कुचला जिससे वह अधमरा हो गया, पीड़ित ने बताया कि उसने शोर मचाया जिससे आरोपियों से जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया, और सारी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जेसीबी लोडर से घायल हुए हमीद को पुनहाना सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन हमीद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, पुलिस ने उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने 5 लोगों को नामजद कर मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस सड़क हादसे के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

 

Latest stories

Related Stories