Sunday, May 28, 2023
Homeहरियाणामहेंद्रगढ़शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, 'ड्यूटी के अलावा दिए जा रहे काम नहीं...

शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, ‘ड्यूटी के अलावा दिए जा रहे काम नहीं करेंगे’

Date:

महेंद्रगढ़ /प्रदीप बलरोडिया

महेंद्रगढ़ में परिवार पहचान पत्र में आवेदको से भरी गयी आय का सत्यापन किया जा रहा है जो अध्यापकों से उनकी मर्जी के खिलाफ कराया जा रहा है, शिक्षकों ने कहा कि कई महीने बाद स्कूल खुले और उनकी गैर शिक्षण कार्य में ड्यूटी लगाकर विद्यार्थियों के साथ भी ना इंसाफी है, शिक्षकों ने इस तरह की ड्यूटी देने से  स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया है।

महेंद्रगढ़ के खंड और पंचायत अधिकारी कार्यालय में महेंद्रगढ़ ब्लॉक के शिक्षक एकत्रित हुए, इन शिक्षकों को  परिवार पहचान पत्र में आवेदको से भरी गई आय के सत्यापन के लिये लगाई गई ड्यूटी के लिये ट्रेनिंग दी जानी थी, लेकिन प्रशासन ने अपने शेड्यूल में बदलाव करते हुए महेंद्रगढ़ और सतनाली ब्लॉक की ट्रेनिंग 19 मार्च को करवाने का एक पत्र जारी कर दिया गया था, जिसकी सूचना इन शिक्षकों को मिल नहीं पाई थी, आज अपनी ड्यूटी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आवेदको से भरी गयी आय सत्यापन के लिये शिक्षकों की लगाई ड्यूटी से अध्यापक नाराज हैं, शिक्षकों ने कहा कि इतने दिन बाद स्कूल खुले और उनकी गैर शिक्षण कार्य मे ड्यूटी लगाकर विद्यार्थियों के साथ भी नाइंसाफी है, शिक्षकों ने इस तरह की ड्यूटी देने से स्पष्ठ तौर पर इंकार किया है, उन्होंने बताया नई शिक्षा नीति और राइट टू एजुकेशन 2005 में भी यह निर्देश हैं कि शिक्षकों को किसी भी गैर शिक्षण कार्य में नहीं लगाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि वे इस तरह का गैर शिक्षण कार्य बिल्कुल भी नहीं करेंगे।

Latest stories

Related Stories