Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्रजब नीयत साफ और इरादे बुलंद हों तो सरकार पांच साल चलती...

जब नीयत साफ और इरादे बुलंद हों तो सरकार पांच साल चलती है- सोमवीर सांगवान

Date:

हरियाणा पशुधन विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन सोमवीर सांगवान ने पिपली विश्राम गृह में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपना पूरा 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि जब किसी की नियत में खोट हो तभी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाती लेकिन यहां उन्हें किसी की नियत में खोट नहीं दिखाई देती. सभी सेवा भाव से काम कर रहे हैं

आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

सोमवीर सांगवान का कहना है उनकी पहली प्राथमिकता आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलाना है क्योंकि आवारा पशुओं से फसल का नुकसान होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का भी डर लगा रहता है. सांगवान ने कहा हम पशुओं की नस्ल सुधारने का भी पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा नई तकनीक के प्रयोग पशुओं के देखरेख की जाएगी ताकि पशु सेहत मंद रहे.

साथ उन्होंने विश्वास दिलाया गोचर भूमि पर जो कब्जे हैं उनके बारे में मुख्यमंत्री से बात करेंगे. क्योंकि ये गोचर भूमि पशुओं के हित के लिए है लेकिन इनपर कब्जा कर लिया गया है इसीलिए आज पशु लावारिस घूम रहे हैं

Latest stories

Related Stories