कुरुक्षेत्र/राजीव अरोरा
कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में प्रदर्शनरत किसानों(Farmers Protest) का गुस्सा चरम पर है, शाहबाद विधायक रामकरण काला के निवास का किसानों ने घेराव किया और काले झंडे भी दिखाए. किसानों का गुस्सा देखते हुए भारी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया गया।
Farmers Protest:किसानों ने दी हिदायत
कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में प्रदर्शनरत किसानों(Farmers Protest) का गुस्सा चरम सीमा पर है. पहले किसानों ने सांसद नायाब सैनी की गाड़ी का घेराव कर शीशा तोड़ा, तो उसके बाद शाहबाद विधायक रामकरण काला के निवास का न सिर्फ घेराव, किया साथ ही कोठी पर काला झंडा लगा दिया. किसानों का गुस्सा देखते हुए भारी पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया गया।
Farmers Protest: किसान नेता जसबीर सिंह मामुमजरा ने कहा कि विधायक को बता दिया गया है, कि पार्टी के कार्यक्रम में और निजी कार्यक्रमों में जाएंगे तो लोग रास्ते से भटक सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा फैसला आपके हाथ में है वहीं विधायक रामकरण काला भी बैकफुट पर दिखे, और कहा कि जहां-जहां किसानों ने पाबंदी लगाई है वैसा ही करेंगे।