Saturday, June 3, 2023
HomeStatesसरकारी स्कूल का कमाल, सौंदर्यकरण में मचाया धमाल

सरकारी स्कूल का कमाल, सौंदर्यकरण में मचाया धमाल

Date:

 

इन्द्री उपमंडल के गांव जोहड़ माजरा के  राजकीय माध्यमिक विद्यालय को मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पहला स्थान मिला है… गांव के सरकारी स्कूल की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों और टीचर्स में खुशी का माहौल है… स्कूल स्टाफ और गांव के लोगों का कहना है कि अगला लक्ष्य जिला और प्रदेश स्तर पर स्कूल को पहला स्थान हासिल करना होगा।

स्कूल प्रिंसिपल ड़ा.सुरेन्द्र दत्त शर्मा के मुताबिक उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हल्के के कई स्कूलों ने हिस्सा लिया था। इन स्कूलों के निरीक्षण के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया था… इस टीम में तहसीलदार, बीईओ, दो स्कूलों के प्रिंसिपल और कुछ अन्य लोगों को शामिल किया गया… उन्होंने बताया कि 9 मार्च 2021 को उनके स्कूल का निरीक्षण किया गया था, जिसका परिणाम आया है।

निरीक्षण की तमाम कसौटियों पर खरा उतरा स्कूल

प्रिंसिपल के मुताबिक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची टीम ने स्कूल भवन, फर्नीचर का रख रखाव, सफेदी और रंग रोगन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला,रसोईघर, पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था,चारदीवारी, क्रीड़ास्थल जैसी जरूरी बारीकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्कूल को प्रथम स्थान दिलाने में सभी अध्यापकों और गांव वालों का विशेष योगदान रहा है, जिनके बिना ये कार्य संभव नहीं हो सकता था।

प्रिंसिपल ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया

ड़ा.सुरेन्द्र दत्त शर्मा के मुताबिक जब उन्होंने कुछ साल पहले इस स्कूल का पदभार संभाला था तब यहां सफाई व्यवस्था का बुरा हाल था। उन्होंंने अपने स्टाफ सदस्यों और गांव के लोगों की मदद से स्कूल को सुंंदर बनाने का बीड़ा उठाया… जिसमें वो काफी हद तक सफल भी हो सके है।

Latest stories

Related Stories