Thursday, June 1, 2023
HomeStatesKanal Jump: 17 साल के एक शख्स ने लगाई नहर में छलांग,गोताखोर...

Kanal Jump: 17 साल के एक शख्स ने लगाई नहर में छलांग,गोताखोर कर रहे तलाश

Date:

करनाल/केसी आर्या

करनाल में 17 साल के शख्स ने  कैथल रोड पर नहर में छलांग(Kanal Jump) लगा दी. शख्स ने बीते दिन व्हाट्सएप पर लिखा था, मैं अपनी ज़िंदगी से परेशान हूं और मैं एक दो दिन में मर जाऊंगा. फिलहाल गोताखोर नहर में पुलिस की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

Kanal Jump:आखिर क्यों दुखी था रोहित

17 साल का लड़का सबको खुश देखना चाहता है, लेकिन खुद की ज़िंदगी से मायूस है, इतना मायूस की ज़िंदगी को खत्म करने के लिए उतारू हो रहा है. इतना मायूस की उसे ना अपने पिता की चिंता है, ना मां की, ना दोस्तों की, ना बहन की, ना ही अपने करियर की. उसे तो बस मौत को गले लगाना है।

17 साल का रोहित जो 11वीं कक्षा में पढ़ता है, करनाल के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है, पिछले कुछ दिनों से परेशान था,  उसके माता – पिता मोबाइल पर गेम खेलने से मना कर देते होंगे. बीते दिन उसका मन इतना दुखी हुआ, कि उसने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लिख दिया. एक या 2 दिन में मैं मर जाऊंगा, सभी दोस्त खुश रहो, मैं अपनी ज़िंदगी से परेशान हूं. आज फिर घर वालों ने मोबाइल पर गेम खेलते वक़्त उसे टोक दिया होगा. वो उससे इतना आहत हो गया कि घर वो कहकर गया कि मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं।
छलांग लगाने वाला 17 साल का रोहित, गोताखोर कर रहे हैं खोज

रास्ते में दोस्त मिले उन्होंने पूछा कहां जा रहा है, उसने कहा मैं नहीं बता सकता और ये कहकर चला गया. थोड़ी देर बाद तमाम दोस्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ढूंढते-ढूंढते नहर पर पहुंचे जहां पर रोहित ने अपने दोस्तों को देखते ही छलांग लगा दी।

फिलहाल गोताख़ोर मौके पर पहुंच गए हैं, नहर का बहाव तेज़ है, रोहित की तलाश जारी है, लेकिन उसने एक ऐसा कदम उठा लिया जिससे दोस्त से लेकर पूरा परिवार दुखी है. और उसको ढूढ़ने की कोशिश कर रहा है।

Latest stories

Related Stories