Sunday, June 4, 2023
HomeहरियाणाकरनालCovid 19 Vaccination : कैसे मिलेगा वैक्सीन का लाभ ?

Covid 19 Vaccination : कैसे मिलेगा वैक्सीन का लाभ ?

Date:

इंद्री/विजय कांबोज

Covid 19 Vaccination : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन का लाभ आम जनता को देने के लिए टीका उत्सव अभियान शुरू किया है. आपको बता दें कि इन्द्री के सरकारी अस्पताल में टीका उत्सव की शुरूआत, नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल ने रिबन काट कर किया. यह अभियान 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा. इस अभियान मे छुट्टी वाले दिनों में वैक्सीन दी जाएगी और यह वैक्सिनेशन अभियान पूरी तरह से फ्री है।

कौन-कौन रहा अभियान में शामिल ?

टीका उत्सव(Covid 19 Vaccination) इन्द्री सरकारी अस्पताल के एसएमओ(SMO) डॉ. संदीप अबरोल की देखरेख में चलाया जा रहा है. इस मौके पर डि़प्टी सीएमओ(Deputy CMO) ड़ा. सरोज के साथ चेयरपर्सन शिवानी गोयल भी मौजूद रहीं।

शिवानी गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ये अभियान इसलिए चला रही है, जिससे प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान का फायदा मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के केस दोबारा से बढऩे लगे हैं, इसलिए सरकार से दी गई कोविड19 की गाइडलाइन का पालन करें, हमेशा मास्क पहनें और सोशल डि़स्टैंस का पालन करें।

डॉ. संदीप अबरोल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तरह तैयार है. इस टीका अभियान मे 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है।

डॉ. अबरोल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन(Covid 19 Vaccination) लेने के बाद भी कुछ लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस हमारे मुंह, नाक और आंखों से हमारे शरीर में अंदर आता है।

लेकिन जिसने कोरोना वैक्सीन ली है. उसको ज्यादा नुकसान नहीं होता है, क्योंकि उनके अंदर की एंटीबोडि़ज  मजबूत होती हैं. डॉ. संदीप ने सभी से अपील की लोग बिना किसी झिझक और अफवाहों के कोरोना की वैक्सीन लगावाएं. यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

 

Latest stories

Related Stories