Thursday, June 1, 2023
HomeStatesकिसानों पर हुए लाठी चार्ज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

किसानों पर हुए लाठी चार्ज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Date:

करनाल/केसी आर्या

हरियाणा के रोहतक जिले में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर आज करनाल में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बता दें लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और किसानों की मांगों पूरा करने की मांग ज्ञापन में की. हालांकि की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम दिखी।

किसानों ने मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया था

बीते दिनों रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया था. हालांकि मुख्यमंत्री रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के पिता की शोक सभा में शिरकत करने पहुंचे थे. लेकिन किसानों ने मुख्यमंत्री का जमकर विरोध किया था. जिसके बाद पुलिस से किए गए लाठीचार्ज में कुछ किसानों को चोटें भी आई थी।

जिसके बाद जहां प्रदेश भर के किसानों में सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है. वहीं अब राजनैतिक दल भी इस मामले को जोर शोर से उठाने में लग गए हैं. जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ, किसानों की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।

Latest stories

Related Stories