Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणाकरनालकृषियंत्र बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया आग...

कृषियंत्र बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

Date:

करनाल/केसी आर्या

करनाल के मैनमति गांव में एक फैक्ट्री में आग लग गई…जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां कृषि यंत्र बनाने का काम किया जाता है… आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है… वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

धू-धू कर जलती फैक्ट्री

फैक्ट्री से उठता काला धुंआ लोगों ने देखा तभी फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया… दरसअल करनाल के मैनमति गांव में कृषि यंत्र बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई… आग किन कारणों से लगी ये साफ नहीं हो पाया है… जैसे ही आग लगी,  फैक्ट्री को तुरंत खाली करा लिया गया, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया… बता दें आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 3 गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया।

आग किन कारणों से लगी ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है…बता दें कि आग लगने से किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है… पर आग लगने से फैक्ट्री में संपत्ति का नुकसान जरूर हुआ है… आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगाएगी।

Latest stories

Related Stories