Sunday, May 28, 2023
Homeहरियाणाकैथलकैथल में गुंडागर्दी, मामूली बात पर महिला की हत्या

कैथल में गुंडागर्दी, मामूली बात पर महिला की हत्या

Date:

कैथल: बीती रात जनकपुरी कॉलोनी में रह रहे एक परिवार की महिला को कुछ लोगों ने रात के उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वह रात को सो रही थी बताया जा रहा है कि उसके सर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतिका के बेटी ने कहा कि जो आरोपी है वह घर के सामने ही गाड़ी ठीक करने का काम करता है और वह गाड़ी लेकर आ रहा था जिसने घर के आगे बने रैंप पर चढ़ा दी इससे परिवार के एक सदस्य ने गुस्से में आकर उसको कुछ बातें बोल दी उस समय तो वह आरोपी उनसे माफी मांग कर चला गया लेकिन शाम को वह लगभग 15 लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और मृतक महिला से कहने लगा कि अपने बेटे को बाहर भेजो उससे बात करनी है लेकिन महिला ने उसको बाहर नहीं भेजा और वह लोग उसमें वहां से चले गए।

जब परिवार वाले सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि महिला के नीचे चारपाई पर खून पड़ा है और महिला की भी मौत हो चुकी है उन्होंने मौके पर पुलिस को बुलाया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर बुलाई मामले की पुलिस जांच कर रही है शव को कैथल के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

Related Stories