Wednesday, May 31, 2023
HomeहरियाणाकैथलMedical Termination of Pregnency Kit: अमेजॉन को MTP किट डिलीवरी पड़ी महंगी,...

Medical Termination of Pregnency Kit: अमेजॉन को MTP किट डिलीवरी पड़ी महंगी, अमेजॉन के खिलाफ केस दर्ज।

Date:

कैथल/ मनोज मलिक

मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट (एमटीपी) की होम डिलीवरी दवा बनाने वाली कंपनी के साथ अमेजॉन को भी महंगी पड़ी है,बता दें अमेजॉन ने बिल समेत 897 रुपए में घर पहुंचाई किट. एमटीपी (Medical Termination of Pregnency) किट की ऑनलाइन डिलीवरी हो रही है जो कि अवैध है।

 

डिलीवरी के बारे में कैथल जिला के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव पूनिया ने खुद दी, डॉ. पुनिया ने खुद ग्राहक बनकर अमेजॉन साइट से ऑनलाइन दो एमटीपी किट मंगाई हैं. डॉ. गौरव पूनिया द्वारा ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल और डिलीवरी चार्ज समेत, 2 एमटीपी किट 897 रुपए में उनके घर पहुंच गई।

Medical Termination of Pregnency kit

उन्होंने सिविल सर्जन को किट संबंधित जानकारी से अवगत कराया, डीसी के समक्ष भी मामला संज्ञान में लाया गया, इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान, डॉ. ललित जांगड़ा ने डॉ. गौरव पूनिया के घर से आई हुए एमटीपी किट बरामद की।

डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने एमटीपी किट की ऑनलाइन सप्लाई करने पर इसे तैयार करने वाली कंपनी, बेचने वाली फर्म, डिलीवरी देने वाली अमेजॉन डॉट इन, समेत 4 के खिलाफ डिस्ट्रिक कोर्ट में केस दायर किया है।

बिल सर्जन के आदेश के बाद अमेजॉन से ऑनलाइन 2 एमटीपी किट मंगवाई गई, जब डिलीवरी लेकर युवक घर पहुंचा तो डॉ. पुनिया हैरान हो गए, ऐसे में अवैध गर्भपात पर रोक लग पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

Latest stories

Related Stories