Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणाजींदसांसद के खिलाफ झूठी खबर छापने से पत्रकार पर कार्रवाई की मांग

सांसद के खिलाफ झूठी खबर छापने से पत्रकार पर कार्रवाई की मांग

Date:

रादौर/कुलदीप सैनी

जींद के एक पत्रकार ने सांसद नायब सैनी के कांग्रेस में शामिल होने की झूठी खबर छापी थी,जिसकी वजह से सांसद ने निजि अखबार छापने वाले पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, पत्रकार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर सैनी समाज और बीजेपी नेताओं ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा है, सैनी ने कहा विपक्ष मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश कर रहा है।

जींद में दैनिक समाचार पत्र के एक पत्रकार ने कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के संबंध में छपी खबर के बाद सांसद सैनी के समर्थको में काफी रोष देखने को मिल रहा है, प्रदेश में कई जगह जहां सांसद समर्थकों ने अखबार की प्रतियां फूंककर अपना रोष जाहिर किया, वहीं रादौर में भी सैनी समाज और बीजेपी नेताओं ने बिना तथ्यों के आधार पर झूठी खबर छापने वाले अखबार के पत्रकार के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर डीएसपी रादौर को एक ज्ञापन भी सौंपा है, ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी ने कहा की झूठी खबर प्रकाशित कर सांसद सैनी की छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि संबंधित अखबार के पत्रकार ने बिना सांसद का पक्ष छापे एक तरफा खबर प्रकाशित की है, तो वहीं उन्होंने कहा की विपक्ष भी सांसद सैनी की लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि खराब करने में लगा है, ताकि इससे बीजेपी को नुकसान हो।

Latest stories

Related Stories