Friday, March 24, 2023
HomeहरियाणाजींदJind Pregnant Woman Burnt Alive In Car : रिटज गाड़ी में आग...

Jind Pregnant Woman Burnt Alive In Car : रिटज गाड़ी में आग से गर्भवती महिला जिंदा जली,

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (Jind Pregnant Woman Burnt Alive In Car) : हरियाणा के जींद में एक कार में महिला के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां नेशनल हाईवे 152-D पर एक रिटज गाड़ी में आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया। आग से जो महिला जिंदा जली है, वह गर्भवती थी। जैसे ही हादसे के बारे में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। यह बात सामने आई है कि कार ट्रक से टकराई थी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

Jind Pregnant Woman Burnt Alive In Car
Jind Pregnant Woman Burnt Alive In Car

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र व उसकी पत्नी सीमा (25) बालाजी से लौट रहे थे कि नेशनल हाईवे 152-D पर सुबह करीब 6 बजे पूरी कार संदिग्ध परिस्थितियों में आग की लपटों से घिर गई। आग लगते ही गाड़ी में सीमा फंस गई और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

गाड़ी चला रहा पति जितेंद्र सुरक्षित

जितेंद्र की पत्नी सीमा गर्भवती थी। आग की चपेट में आने से सीमा का शव पूरी तरह से खाक हो गया। गाड़ी में आग किस तरह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जितेंद्र की पत्नी सीमा गर्भवती थी।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बूंदाबांदी, किसान चिंतित

Latest stories

Related Stories