Sunday, March 26, 2023
HomeहरियाणाजींदJind B Pharmacy Student Murder : बी फार्मेसी के छात्र को चाकू...

Jind B Pharmacy Student Murder : बी फार्मेसी के छात्र को चाकू से गोदा, मौत

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (Jind B Pharmacy Student Murder) : हरियाणा के जिला जींद में एक बी फार्मेसी के छात्र की चाकू से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां रानी तालाब पर शनिवार दोपहर को बी फार्मेसी का मर्डर कर दिया गया है।

जानकारी सामने आई है कि छात्र गांव लुदाना निवासी है और कैफे में गाना बजाने पर किसी से कहासुनी हुई थी। फिलहाल जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है।

घर से कॉलेज आया था

जानकारी के मुताबिक गांव लुदाना निवासी रोहित फार्मेसी का छात्र था और पास ही में वह अपने दोस्त के साथ एक कैफे में आया था लेकिन इस दौरान यहां गाने बजाने को लेकर अज्ञात लड़कों के साथ उसकी बहस हो गई। इस पर हमलावरों ने पीछा कर रोहित को चाकू से वार कर घायल कर दिया। हमलावार वारदात को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए। वहीं घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला तो परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें : SGPC जाएगी हाईकोर्ट, डेरामुखी की पैरोल का विरोध

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories