Sunday, June 4, 2023
HomeStatesJhajjar Murder: बहन के साथ छेड़छाड़ का भाई ने किया विरोध, भाई...

Jhajjar Murder: बहन के साथ छेड़छाड़ का भाई ने किया विरोध, भाई को उतारा मौत के घाट

Date:

झज्जर/जगदीप

झज्जर जिले के देहकोरा गांव में देर रात एक युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या का कारण बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध जताना बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है. और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम रोहतक पीजीआई में कराया गया।

बहन को परेशान करते युवकों से प्रदीप की हुई थी लड़ाई

झज्जर जिले के दहकोरा गांव का रहने वाला प्रदीप लोहारहेडी गांव में, अपनी बहन को मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने जाता था. जिस पर लोहारहेडी गांव के कुछ युवक फब्तियां कसते, उसी के चलते प्रदीप का उन युवकों के साथ झगड़ा हो गया. देर रात कई युवक इकट्ठे होकर उनके घर पहुंचे और प्रदीप पर हमला कर दिया।

सिर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए, परिजन घायल अवस्था में प्रदीप को लेकर पीजीआई रोहतक ले जा रहे थे, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. प्रदीप के चाचा महेश का कहना है कि उन्होंने सभी हमलावरों को पहचान लिया है. और हत्या का कारण बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है।

घटना की सूचना पर आसौदा थाना पुलिस दहकोरा गांव पहुंची. जहां पर उन्हें पता चला कि घायल को रोहतक पीजीआई ले जाया गया है. और जब पुलिस पीजीआई पहुंची तो उस समय प्रदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है, कि परिजनों के बयान के आधार पर लोहार हेडी गांव के रहने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. और जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

Related Stories