Monday, March 27, 2023
HomeहरियाणापानीपतICICI Bank ATM : पानीपत में एटीएम उखाड़ रफूचक्कर हुए बदमाश

ICICI Bank ATM : पानीपत में एटीएम उखाड़ रफूचक्कर हुए बदमाश

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (ICICI Bank ATM) : हरियाणा के जिला पानीपत में किशनपुरा रोड पर पेट्रोल पंप के साथ आईसीआईसी (कउकउक) बैंक के एटीएम को बदमाश अलसुबह उखाड़कर ले गए। इस दौरान पास की मौजूद चौकीदार ने देखा तो वह तुरंत अपने साथी चौकीदार के पास की चौकी में गए लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी एटीएम मशीन को उखाड़कर रफूचक्कर हो चुके थे।

यह बोला चौकीदार

चौकीदार नरेश ने बताया कि उसने अल सुबह 3.32 बजे देखा कि एक चालक गाड़ी को बैक कर अळट की तरफ लगा रहा है, तुरंत ही वह साथी चौकीदार नरेश पाल के पास पहुंचा। लेकिन पुलिस ने आने से पहले ही बदमाश मशीन को लेकर भाग चुके थे। मालूम रहे कि बदमाशों ने इसी अळट को 5 माह पहले भी निशाना बनाया था। उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपए थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories