Sunday, June 4, 2023
Homeचंडीगढ़बिजली चोरी करते पकड़े गए 19 उपभोक्ता, विभाग ने थमाया चार लाख...

बिजली चोरी करते पकड़े गए 19 उपभोक्ता, विभाग ने थमाया चार लाख का बिल

Date:

नारनौंद में बिजली चोरी करने वालों पर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. बिजली निगम ने शहर में छापेमारी करके 19 उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़ा और सभी उपभोक्ताओं पर करीब चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

बिजली चोरी विभाग के लिए हमेशा से एक बड़ी दिक्कत रही है. विभाग की तरफ से बिजली चोरी रोकने के लिए सैंकड़ो अभियान चलाए गए. लेकिन प्रदेश में बिजली चोरी के मामले सामने आते रहे. सरकार ने उपभोक्ताओं को बिल में राहत भी दी लेकिन फिर भी बिजली की चोरी होती रही. ऐसे में विभाग अब सख्त हो गया है, इसी कड़ी में बिजली निगम ने नारनौंद शहर में छापेमारी की और 19 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगें हाथों पकड़ा है. सभी उपभोक्ताओं पर करीबन चार लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने साफ कहा है जिस भी उपभोक्ता ने जुर्माना अदा नहीं किया उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

Latest stories

Related Stories