Wednesday, March 22, 2023
HomeहरियाणाHisar H3N2 Virus Death : हरियाणा में H3N2 वायरस से दूसरी मौत,...

Hisar H3N2 Virus Death : हरियाणा में H3N2 वायरस से दूसरी मौत, हिसार में मरीज ने तोड़ा दम

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (Hisar H3N2 Virus Death) : हरियाणा भी अब H3N2 वायरस से अछूता नहीं है। जींद के बाद अब हिसार में भी H3N2 वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिस कारण प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला था और यहां शहर के एक अस्पताल में भर्ती था। बता दें कि युवक (40) 24 फरवरी को अस्पताल में दाखिल हुआ था।

Hisar H3N2 Virus Death
Hisar H3N2 Virus Death

मौत के बाद निजी अस्पताल ने सिविल अस्पताल के पास डेथ समरी भेजी। जिस पर सिविल अस्पताल की टीम ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मृतक की रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। डिप्टी सिविल सर्जन सुभाष खतरेजा ने मरीज के बारे में बताया कि उसके दोनों लंग्स में निमोनिया था। इतना ही नहीं उसका वजन एक क्विंटल 60 किलो था।

मालूम रहे कि अभी तक तो कोरोना से ही लोगों की मौत के समाचार सुनने में आए हैं लेकिन अब नए वायरस H3N2 ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है।  H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार हरियाणा के जींद में 55 साल के व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया था वहीं अब हिसार से भी एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है जिसने हड़कंप मचा दिया है।

यह भी पढ़ें : Corona Update : भारत में लगातार बढ़ते जा रहे केस, जानिए आज इतने मामले

Latest stories

Related Stories