Friday, March 24, 2023
HomeहरियाणाSandeep Singh Sexual Harassment Case : जूनियर महिला कोच से दुर्गा शक्ति...

Sandeep Singh Sexual Harassment Case : जूनियर महिला कोच से दुर्गा शक्ति गाड़ी ली वापस

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (Sandeep Singh Sexual Harassment Case) : हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) सेक्सुअल हराशमेंट केस मामले में जानकारी सामने आई है कि जूनियर महिला कोच से हरियाणा पुलिस द्वारा दुर्गा शक्ति गाड़ी वापस ले ली गई है। मालूम रहे कि गृह मंत्री के निर्देश पर कोच की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की महिलाओं के लिए बनी दुर्गा शक्ति गाड़ी दी गई थी।

कोच की सुरक्षा को खतरा

हरियाणा पुलिस के इस फैसले से अब जूनियर महिला कोच की सुरक्षा में खतरा होने के आसार हैं। फैसले के बाद कोच को अगर स्टेडियम या दूसरे स्थानों पर जाना होता है तो वह सार्वजनिक या निजी वाहन का प्रयोग कर रही हैं।

कोच को परेशान किया जा रहा : अधिवक्ता

जूनियर महिला कोच के अधिवक्ता दीपांशू बंसल का कहना है कि सरकार अब कोच को परेशान कर रही है। गाड़ी वापस लेकर सिर्फ सरकार कोच पर कई तरह का दबाव बनाना चाह रही है। वहीं अधिवक्ता का यही कहना है कि कोच को दूसरे पक्ष की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हंै, ऐसे में यदि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर सरकार की ही होगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Sports Minister Sandeep Singh Controversy : संदीप सिंह से वापस लिया खेल विभाग, सीएम को सौंपा

यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra Punjab Updates : फतेहगढ़ साहिब से यात्रा शुरू, उमड़ रहा जनसैलाब

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Latest stories

Related Stories