The purchase of papers written by professional writers is a fantastic way to boost your grades and write paper for me eliminate stress when writing. The essays aren’t easy to write especially when you’re working under a time-bound deadline. With the help from a professional writer you’ll have your assignment complete punctually.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला( Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने आज ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग अटेंड करते हुए 16 एजेंडे रखे है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ज्यादातर मामलों को निपट कर दो मुख्य एजेंटों को अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में किसानों को फसल का एमएसपी उनके खातों में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही प्रदेश में सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं लेकर फसलों का एक-एक दाना सरकार ने खरीदा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई पर कहा कि जिन लोगों ने षड्यंत्र रचा था उन्हें जवाब मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री किसानों के मुद्दे पर कहा की मुझे नहीं लगता की सरसों सूरजमुखी और दाल की फसलें मार्केट में आई जबकि सभी फसलें एमएसपी पर बिकी हैं. और गेहूं का एक-एक दाना सरकार ने खरीदा है. इस दौरान सभी मंडियों लगातार चलती रही और कोई भी मंडी बंद नहीं हुई है. यहां तक की आढ़ती को उसकी आढ़त का पुरा दाम मिला है.
पिछले डेढ़ साल से किसानों को उनकी फसल का एमएसपी उनके खाते में ट्रांसफर किया गया साथ ही किसानों के लिए एक नहीं अनेक योजनाएं सरकार लेकर आई. उन्होंने कहा कि अगर किसान जीरी छोड़कर जाता है तो सरकार उसे 71 सो रुपए प्रति एकड़ बेनिफिट के तौर पर देती है और अगर किसान बाजरा छोड़कर दूसरी फसल पर जाता है तो उसे ₹4000 दिए जाते हैं. यही नहीं अगर आने वाले समय में कोई बाजरा भी छोड़कर जाएगा तो उसकी भावांतर योजना के तहत भरपाई सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर किसानों को 600 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के आधुनिक खेती और लाभ वाली खेती के लिए सरकार प्रयासरत है.