Saturday, June 3, 2023
HomeStatesअमर कॉलोनी में समस्याओं का अंबार, कब होगा समाधान ?

अमर कॉलोनी में समस्याओं का अंबार, कब होगा समाधान ?

Date:

गुरुग्राम

गुरुग्राम के अमर कॉलोनी में आए दिन कोई न कोई समस्या पैदा होती रहती है. बता दें यहां पर बिजली और सीवर की समस्या आम बात है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन से कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुध नहीं ली गई. प्रशासन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है. वहीं अमर कॉलोनी को इन समस्याओं ने घेरा हुआ है. इसी बीच भाजपा नेता नवीन गोयल की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की गई, उन्होंने समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

गुरुग्राम के अमर कॉलोनी में बिजली, सड़क, सीवर की समस्याएं

गुरुग्राम के अमर कॉलोनी में बिजली, सड़क, सीवर की समस्याएं चल रहीं थीं, जो कि काफी वक्त से प्रशासन सुनने को तैयार नहीं था, जिसके चलते लोगों ने नवीन गोयल (युवा भाजपा नेता) से अपनी लिखित में शिकायत दी, और नवीन गोयल और बिजली विभाग अधिकारियों ने गुरुग्राम के अमर कॉलोनी में शिरकत की. और कॉलोनी का हाल जाना, जोकि बद से बदतर हैं और लोग मजबूरी में वहां रह रहे हैं. वहीं समस्या से जूझ रहे लोगों ने अपनी बातों को नवीन गोयल बिजली अधिकारी को जाहिर की।

वहीं आज नवीन गोयल के साथ बिजली अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया, कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, और बिजली की लाइन और जो घरों के बाहर लगे गलत तरीके से खंभे हैं, वे भी ठीक कराए जाएंगें।

Latest stories

Related Stories