Sunday, May 28, 2023
Homeहरियाणागुरुग्रामगुरुग्राम अवैध कब्जा : सरकार का चला पीला पंजा, 22 एकड़...

गुरुग्राम अवैध कब्जा : सरकार का चला पीला पंजा, 22 एकड़ जमीन को किया कब्जा मुक्त

Date:

गुरुग्राम/दीपक शर्मा

सेक्टर 52 के इंटरनेशनल स्टेडियम चले आ रहे गुरुग्राम में अवैध कब्जा  पर नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई में 22 एकड़ जमीन को कब्ज़ा मुक्त करा लिया गया है. दरअसल बीते काफी समय से सेक्टर 52 की इस जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्ज़ों की भरमार हो चली थी. नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरिओम अत्रि की माने तो इस अवैध झुग्गी कालोनी में बड़े तौर पर अवैध वसूली भी की जा रही थी. कुछ समय पहले ही इन्हें नोटिस भी जारी किया गया. लेकिन कब्ज़ा नहीं हटाने के बाद नगर निगम ने इस अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर हटा दिया।

गुरुग्राम अवैध कब्जा को निगम ने किया मुक्त

दरअसल हाल ही में यह 22 एकड़ जमीन एचएसवीपी(HSVP) द्वारा नगर निगम को शिफ्ट की गई है. जिसमें गुरुग्राम अवैध कब्जा  को लेकर काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रहीं थीं. और इसी पर कार्रवाई करते हुए जमीन को खाली कराया गया है. 22 एकड़ जमीन पर करीब 15 एकड़ जमीन में इंटरनेशनल स्टेडियम है, और 7 एकड़ जमीन पर कल्चर्ड हॉल बनाये जाने की योजना है

निगम अधिकारियों की माने तो इस जमीन पर अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. वहीं बीते कई महीनों ने नगर निगम और डीटीपी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दर्जनों ऐसे स्ट्रक्चर को जमींदोज किया गया है, जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्ज़े किये हुए थे।

Latest stories

Related Stories