Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणागुरुग्रामAttack on India News Reporter: बिल्डर की गुंडागर्दी, रिपोर्टर पर हमला

Attack on India News Reporter: बिल्डर की गुंडागर्दी, रिपोर्टर पर हमला

Date:

इंडिया न्यूज हरियाणा के रिपोर्टर दीपक शर्मा लगातार लोगों की समस्याएं उठा रहे हैं, वो लगातार बड़े-बड़े अपार्टमेंट में जाते हैं, किस अपार्टमेंट में क्या दिक्कत है, वो लगातार इसकी कवरेज करते हैं. लेकिन सेक्टर 104 के जारा आवास में उनपर हमला किया गया है अगर सच्चाई दिखाना अपराध है तो हम अपराधी सही लेकिन सच्चाई तो हम दिखाएंगे।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

गुरुग्राम में ‘ज़ारा बिल्डर’ के मैनेजर की गुंडागर्दी लोगों के सामने आई है. बता दें जब हमारे इंडिया न्यूज रिपोर्टर ने आवाज उठाई तो बिल्डर ने गुंडागर्दी दिखानी शुरु कर दी. बता दें आवाज उठाने पर रिपोर्टर पर हमला किया और रिपोर्टर का माइक भी छीना साथ ही  कैमरा तोड़ने की कोशिश की. दीपक शर्मा बिल्डिंग के लोगों से बात कर रहे थे जो लोग जारा आवास के निवासी हैं, और यहां पर परेशान थे।

Latest stories

Related Stories