Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणागुरुग्रामGurugram : प्रेमी बात सून प्रेमिका ने आत्महत्या की...

Gurugram : प्रेमी बात सून प्रेमिका ने आत्महत्या की…

Date:

गुरूग्राम/दीपक शर्मा

गुरुग्राम के सेक्टर 14 मे प्रेमी बात सूनकर गर्भवती प्रेमिका ने सनशाइन होटल में पंखे से लटक आत्महत्या कर ली. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए कहा था कि जब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकता है तो तुम भी कर लो . मृतक प्रेमिका का नाम दीक्षा है जिसकी उम्र 22 साल है. दिल्ली की रहने वाली दीक्षा को  निशांत झा ने पहले अपने प्यार में फंसाया और फिर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा और इसी के चलते जब दीक्षा गर्भवती हो गयी तो निशांत झा ने दीक्षा से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया.

मृतक प्रेमिका के पिता ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत मे दर्ज करवाया कि आरोपी निशांत झा ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर दीक्षा के साथ बार बार दुष्कर्म किया. और जब दीक्षा गर्भवती हो गई तो उसको आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.  गुरुग्राम पुलिस ने मृतका दीक्षा के पिता की शिकायत पर सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. एफआईआर में  शिकायत दर्ज कराई गई है कि आत्महत्या से पहले यानी 5 दिसंबर को दीक्षा जल्दी घर आने की बात कहकर घर से निकली तो थी लेकिन फिर कभी वापिस नही लौटीं.

 

वही इस मामले पर एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आईपीसी(IPC) की धारा (376) दुष्कर्म और (306) आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है बहरहाल मामले की तफ़्तीश की जा रही है. यह शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और आत्महत्या का पहला मामला नही है. इससे पहले भी दर्जनों ऐसे केस दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके है लेकिन बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.

 

 

 

Latest stories

Related Stories