Sunday, May 28, 2023
HomeहरियाणाHand Grenades : अंबाला में मिले 4 हैंड ग्रेनेड, हड़कंप

Hand Grenades : अंबाला में मिले 4 हैंड ग्रेनेड, हड़कंप

Date:

India News (इंडिया न्यूज), Hand Grenades, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला अंबाला को दहलाने की साजिशें बार-बार नाकाम हो रही हैं। बता दें कि पुलिस को शहजादपुर-अंबाला मार्ग पर सौंतली मोड़ गांव के नजदीक झाड़ियों में 4 हैंड ग्रेनेड मिले। जो हैंड ग्रेनेड मिले हैं वे एक प्लास्टिक के पाइप के टुकड़े में थे।
प्रारंभिक जांच में ये ग्रेनेड पाकिस्तान में बने होने की बात आ रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। मालूम रहे कि इससे पहले भी अंबाला में हैंड ग्रेनेड और आईइडी मिल चुका है।

प्लास्टिक के पाइप में मिले हैंड ग्रेनेड

जानकारी के अनुसार शहजादपुर पुलिस गश्त कर रही थी कि इस दौरान उसे सूचना मिली कि सौंतली मोड़ के नजदीक एक राइस मिल है, उसके पास की ही जमीन पर झाड़ियों में एक पाइप पड़ा है जिसमें 4 हैंड ग्रेनेड हैं। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते व सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुला लिया है और आगे की जांच भी की जा रही है।

Latest stories

Related Stories