Monday, March 27, 2023
HomeहरियाणाBig Crime in Hisar : पहले बेटी की हत्या की फिर खुद...

Big Crime in Hisar : पहले बेटी की हत्या की फिर खुद फंदे पर लटकी

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (Big Crime in Hisar) : हरियाणा में जिला हिसार में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया। जी हां, यहां के गांव कुलेरी में 3 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद मां ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला की पहचान कविता और बेटी जिया के रूप में हुई है। महिला ने मौत से पहले सुसाइड नोट को अपने पेट पर चिपकाया ताकि कोई उसे फाड़ न दे।

मृतका के चाचा दलीप के बयान पर पुलिस ने पति विजेंद्र, ससुर मेहताब, देवर रविंद्र, ननद सुमेसता और ननद की लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानिए ये लिखा था सुसाइड नोट में

Big Crime in Hisar
Big Crime in Hisar

कविता ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट अपने पेट से चिपकाया था जिसमें उसने साफ लिखा था कि उसे उसका देवर रविंद्र, ननद सुमेसता, ननद की लड़की अक्सर तंग करती है जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई है। महिला ने कागज पर टुकड़े पर अपनी मौत का कारण यही लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।

बेटी को बाद में कोई परेशान न करे, इसलिए मार डाला

मृतक कविता अपनी पुत्री जिया से काफी प्यार करती थी। उसे अपनी मौत के बाद उसे अपनी बेटी के जीवनयापन की चिंता सता रही थी, इसलिए जब सुसाइड करने की सोची तो पहले जिया की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : Distressing Stories Of Turkey Syria : दर्द की दास्तां जारी, मलबे में फंसी महिला ने बच्ची को जन्म देकर तोड़ा दम

यह भी पढ़ें : Kuno National Park के बेड़े में 12 चीते और होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories