Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणाफतेहाबादविजिलेंस की टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी

विजिलेंस की टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी

Date:

फतेहाबाद/जितेंद्र मोंगा

फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है… जमीन की गिरदावरी करने के नाम पर किसान से 8 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी… किसान 5 हजार पहले दे चुका था…  बाकी बचे रिश्वत के 3 हजार रूपये लेते समय पटवारी को विजलैंस ने रंगे हाथों किया काबू कर लिया…  भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी विजिलेंस की टीम।

रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है… इस मामले में ढिंगसरा निवासी सुरेंद्र ने विजलैंस को शिकायत की थी… सुरेंद्र ने शिकायत में बताया था… कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है… और वह तीन भाई वह चार बहनें हैं… उसने बताया कि उनकी गांव में जमीन है… और इस जमीन को उनके नाम करवाने के लिए पटवारी सुभाष निवासी ढिंगसरा उनसे 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है… बाद में  8 हजार रूपये में मामला तय हो गया है… उसकी ओर से 5 हजार पहले पटवारी को दिए थे और आज 3 हजार और देने थे… विजलेंस ने इस संबंध में डीसी से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मुक्त करने की मांग की थी… डीसी ने पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया… जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पटवारी को किसान से 3000 लेते रंगे हाथों काबू कर लिया… विजिलेंस टीम के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है… और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Latest stories

Related Stories