फतेहाबाद/जितेंद्र मोंगा
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में एमटीपी किट बेचने का अवैध गोरखधंधा चल रहा था. विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक के ज़रिए नागरिक अस्पताल में ठेके पर कार्यरत महिला कर्मचारी को काबू किया. महिला नागरिक अस्पताल मे अवैध तरीके से एमटीपी किट चुरा कर बेच रही थी.एमटीपी किट का प्रयोग गर्भ को गिराने के लिए किया जाता है. बिना डॉक्टर की पर्ची के एमटीपी किट बेचना पूर्ण रूप से गैरकानूनी है.फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ठेके पर रखी महिला कर्मचारी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा फिलहाल महिला पर कार्रवाई की जारी है.फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग के तहत लगी जीडीए महिला कर्मचारी को गर्भवती महिला को एमटीपी किट देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रंगे हाथो पकड़ लिया. स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सूचना मिल गई थी कि यह कर्मचारी ऐसा करने वाली थी. ऐसे में पहले ही योजना बना ली गई थी. शहर के साथ लगते एक गांव से एक महिला पांच माह की गर्भवती थी. वह पिछले सप्ताह शुक्रवार को डाक्टर के पास दवा लेने के लिए आई थी. उसके साथ उसी गांव की आशा वर्कर भी आई थी.