Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणाफरीदाबादकोविड-19: कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

कोविड-19: कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Date:

बल्लभगढ़

बल्लभगढ़ के सेक्टर 22 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और माता वैष्णो देवी मंदिर सेक्टर 22 में कोरोना कैंप का आयोजन किया गया है, कोरोना से बचाव के लिए बल्लभगढ़ में वैक्सीन कैम्प आयोजित किया गया।

इस कैम्प में  लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और वैक्सीन की पहली डोज ली, कैंप के उद्घाटन में हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा के भाई कर्मचन्द शर्मा  ने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इससे डरने की जरूरत नहीं है, सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि देश और प्रदेश से कोरोना जैसी बीमारी को बाहर किया जा सके।

परिवहन मंत्री के भाई कर्मचन्द शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने के बाद कोरोना जैसी महामारी से देश सुरक्षित रहेगा, यह दवा हरियाणा सरकार मुफ्त में लगवा रही है,  उन्होंने सरकार का धन्यवाद जताते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के नियमों का पालन कर यह वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं, कैंप में बुजुर्ग  लोगों को टीका लगाया गया है कोविड वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज 28 दिन बाद इसी जगह पर कैंप लगाकर दी जाएगी, उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस वैक्सीन को लगवाएं, अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें, पार्षद जयवीर खटाना भी ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीन  लगवाए और कोरोना महामारी से दूर रहे ।यह दवा काफी प्रभावी और असरदार है इससे डरने की जरूरत नहीं है।

Latest stories

Related Stories