Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणाफरीदाबादफसल खरीद 2021 : कहीं आपकी फसल का रजिश्ट्रेशन तो नहीं, जानिए...

फसल खरीद 2021 : कहीं आपकी फसल का रजिश्ट्रेशन तो नहीं, जानिए कितने दिनों के लिए अनाज मंडी बंद ?

Date:

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक

मंडियों में 1 अप्रैल से फसल की आवक शुरु हुई, जब से फसल खरीद शुरु हुई है तब से अनाज अधिक मात्रा में  जमा हो गया है. और अनाज रखने के लिए बोरियों की कमी होने लगी है, जिसके चलते हरियाणा सरकार ने शनिवार और रविवार को 2 दिन के लिए किसानों की फसल खरीद बंद कर दी है. इन दो दिनों में सरकार पहले से खरीद की गई फसल की पैकिंग की जाएगी. और नए बैग आने के बाद सोमवार से फसल को खरीदा जाएगा।

बारदाने की कमी के चलते लिया गया फैसला

सरकार ने बैगों की कमी के चलते 2 दिन के लिए किसानों की फसल को खरीदना बंद कर दिया है. शनिवार और रविवार को किसानों की फसल को नहीं खरीदी जाएगा. आदेश हरियाणा सरकार ने दिया है, क्योंकि 1 अप्रैल से किसानों की फसल मंडियों में आनी शुरू हो गई थी, जो कि बहुत अधिक मात्रा में मंडियों में फसल जमा हो गई जिसके चलते अनाज को रखने के लिए बारदाने की कमी होने लगी थी।

फसल खुले में खराब होने की आशंका के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है, कि इन दो दिनों में सरकार किसानों की फसल को पैक करके गोदामों तक पहुंचाएगी. उसके बाद किसानों की फसल की खरीद सुचारु रुप से शुरु हो जाएगी।

‘फूड एंड सप्लाई विभाग’ की  लापरवाही के चलते बारदाने की कमी

आपको बता दें कि मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ऋषि कुमार ने बताया, कि बैगों का इंतजाम ‘फूड एंड सप्लाई विभाग’ की तरफ से किया जाता है, और उनकी लापरवाही के चलते ही बैग की कमी आई है, लेकिन जहां एक तरफ किसानों की 6 महीने की कमाई पक करके तैयार हो चुकी है।

दूसरी ओर मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते किसानों के चेहरे पर शिकन जरूर दिखाई दे रही है, क्योंकि अगर मौसम के यही हालात रहे तो कहीं ना कहीं किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है. जिसका खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ेगा।

Latest stories

Related Stories