Saturday, June 3, 2023
HomeStatesदिव्यांग प्रीमियर लीग में अटाली के हरेंद्र ने बनाई जगह, विधायक ने...

दिव्यांग प्रीमियर लीग में अटाली के हरेंद्र ने बनाई जगह, विधायक ने दी बधाई

Date:

पृथला

हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन और पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने प्रदेश के युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया है…उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों का ही नतीजा है… कि आज प्रदेश के युवा खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं… और आए दिन गोल्ड मेडल लाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं… हरियाणा सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है.. कि आदर्श गांव अटाली के युवा हरेंद्र ने अपनी दिव्यांगता को मात दी… और दिव्यांग प्रीमियर लीग में अपना स्थान बनाया है… इस मौके पर उन्होंने हरेंद्र का अपनी तरफ से और सरकार की तरफ से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

गांव अटाली निवासी हरेंद्र सिंह का शॉल उड़ाकर सम्मान किया है

विधायक नयनपाल रावत के निज निवास पर  युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया है… गांव अटाली निवासी हरेंद्र सिंह का शॉल उड़ाकर सम्मान किया है… आपको बता दें कि हरेंद्र दिव्यांग हैं और उसने अपनी दिव्यांगता को कभी भी अपने मंसूबों के आड़े नहीं आने दिया… और दिव्यांग प्रीमियर लीग में उनका चयन हुआ है… यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय क्रिकेट संघ के तत्वाधान में… प्रीमियर लीग आगामी 15 से 18 अप्रैल को सोनीपत और चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी।

दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन हरियाणा की तरफ से उनको सूचना मिली है की उनका चयन लीग में हुआ है… रावत ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं के लिए सरकार ने अटाली में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है… वहीं क्षेत्र के युवा सरकार की नीतियों का फायदा उठाते हुए देश का नाम रोशन कर रहे हैं… इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं।

Latest stories

Related Stories