Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणाफरीदाबादफरीदाबाद के स्मार्ट सिटी में शुमार होने के बाद क्या हुआ ???

फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी में शुमार होने के बाद क्या हुआ ???

Date:

फरीदाबाद/देवेंदर कौशिक

फरीदाबाद(Faridabad) को देश के 100 स्मार्ट सिटी(Smart City) में शुमार किया गया है. ये खबर जानने के बाद देश की जानी मानी कॉमिक प्रोडक्शन हाउस डायमंड टून्स ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी को अपनी नई सीरीज(New Series) “चाचा चौधरी और रॉकेट का अपहरण” और नर्चरिंग नेबर हुड” में प्रमोट किया है.  इसमें फरीदाबाद के कई हिस्सों को फोकस(Focus) किया है और फरीदाबाद को सुरक्षित शहर के तौर पर दिखाया गया है.

 

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ(CEO) गरिमा मित्तल का कहना है कि चाचा चौधरी की नई कहानियों में फरीदाबाद के सूरजकुंड नीलम चौक सीसीटीवी वेब(CCTV) साइकिल ट्रैक(BICYCLE TRACK)शहर की हरियाली को मुख्य तौर पर दिखाया गया है इसलिए स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे को इस्तेमाल करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है, जिससे इसे सही ढंग से लागू किया जा सके और सभी शहर वालों के लिए ये फायदेमंद सबित  हो. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब लोगों अच्छे डब्लॉक पार्क और पानी – सड़क जैसी बुनियादी चीजों को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाना लोगों की जिंदगी की गुणवत्ता सुधारना है.

इस कड़ी में सीसीटीवी निगरानी, ग्रीन पार्क(Green Park) का विकास, स्मार्ट पोल्स, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट के अलावा बाईसाइकिल राइडर्स को प्रमोट करने के लिए अलग से साइकिल ट्रैक उपलब्ध कराना है. जिससे शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण(Pollution) को कम किया जा सके.  स्मार्ट सिटी की सीईओ के मुताबिक कि चाचा चौधरी न केवल कॉमिक(comic) हीरो है बल्कि हमारे देश के सभी आयु वर्ग के लोग उसे फॉलो करते हैं। और यह करैक्टर स्वच्छ भारत मिशन नमामि गंगे और राज्य पर्यटन बोर्ड को प्रमोट करने में अपनी भूमिका निभा चुका है.

 

 

 

 

Latest stories

Related Stories