Thursday, June 1, 2023
HomeStatesइंडिया न्यूज हरियाणा 'जनसरोकार' में फिर आगे, लोगों को मिला हक़

इंडिया न्यूज हरियाणा ‘जनसरोकार’ में फिर आगे, लोगों को मिला हक़

Date:

बल्लभगढ़/राजेंद्र दहिया

बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर दिखाई खबर का असर हुआ है. इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने इंडिया न्यूज हरियाणा का शुक्रिया अदा किया है. इंडिया न्यूज़ ने मसले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद निगम के अधिकारियों ने गंदे पानी की समस्या का लेकर समाधान किया. अब लोगों के घरों तक साफ पानी पहुंच रहा है.जिससे लोगों में राहत है, साथ ही उनके मन से बीमारियों का डर दूर हुआ है.

दरअसल पिछले काफी दिनों से चावला कॉलोनी के घरों में सप्लाई का पानी गंदा आ रहा था. जिससे उन लोगों में चर्म रोग जैसी बीमारियों का खतरा फैल रहा था. कई लोग स्कीन प्रॉब्लम से जूझ भई रहे थे.लोगों ने कई बार निगम मेंशिकायत की. लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की थी.

इंडिया न्यूज़ की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो उन निगम के आला अधिकारी हरकत में आए.. जिसके बाद पीने के पानी की समस्या का समाधान किया गया…अब पानी बिलकुल साफ आ रहा है, जिससे लोगों ने इंडिया न्यूज़ की टीम का धन्यवाद किया है।

Latest stories

Related Stories