Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणाचरखी दादरीVaccination Mega Camp: स्वास्थ्य विभाग हफ्ते में दो दिन लगाता है कैंप

Vaccination Mega Camp: स्वास्थ्य विभाग हफ्ते में दो दिन लगाता है कैंप

Date:

चरखी दादरी

चरखी दादरी के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप Vaccination Mega Camp का आयोजन किया जाता है. जो कि हफ्ते में दो दिन ही लगाया जाता है.दो दिन सोमवार और मंगलवार जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके.बता दें बीते 24 घंटे में कोरोना के 21 नए मामले दर्ज किए दगए हैं. सीएमओ का साफतौर पर कहना है कि 10 से 12 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग दो दिन लगाता है कैंप

Vaccination Mega Camp किसी भी चीज की कमी नहीं है..

चरखी दादरी  स्वास्थ्य विभाग ने दो दिवसीय करोना वैक्सीनेशन Vaccine का मेगा कैंप लगाया जाता है,जिसके तहत 10 से12 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन दीए जाने का लक्ष्य है. सीएमओ डॉक्टर सुदर्शन पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास सभी तैयारियां पूर्ण हैं. वैक्सीन Vaccine की भी उपलब्धता है. और हमें जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहायता मिल रही है. और वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है, वहीं उन्होंने बताया कि करोना के केस बढ़ रहे हैं, लोगों को इस ओर ध्यान देना होगा. मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ताकि करोना संक्रमण से बचा जा सके. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दादरी जिले में भी कोरोना पॉजिटिव केस रोज बढ़ के आ रहे है।

Latest stories

Related Stories