Sunday, June 4, 2023
Homeहरियाणाचरखी दादरीमंड़ल लेखाकार की टेबल पर रिश्वत, वीडियो वायरल

मंड़ल लेखाकार की टेबल पर रिश्वत, वीडियो वायरल

Date:

चरखीदादरी/रवि जांगड़ा

दादरी के जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक ठेकेदार ने विभाग में कार्यरत मंडल लेखाकार से बात करने के बाद उसकी मेज में नकदी रख दी, नकदी वाला वीडियो वायरल हो गया, वीडियो संज्ञान में आने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने आवश्यक कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त राजेश जोगपाल को सौंप दी, वहीं उपायुक्त ने हरियाणा के महालेखाकार को पत्र लिखकर मंडल लेखाकार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश पारित करने की कार्रवाई की है।

दादरी जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए यह वीडियो जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में तैनात मंडल लेखाकार के कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मंडल लेखाकार अनिल कुमार और ठेकेदार संदीप आपस में बात कर रहे हैं कुछ ही पल बाद मंडल लेखाकार अनिल कुमार अपनी कुर्सी उठ जाते हैं, उसी समय उक्त ठेकेदार उनकी मेज की दराज में कुछ नकदी रखता हुआ दिखाई दे रहा है, वीडियो संज्ञान में आते ही चरखी दादरी जिला उपाध्यक्ष राजेश सुखवाल ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Latest stories

Related Stories