इंडिया न्यूज, Haryana (Car Driver Dragged Bike) : प्रदेश के जिला गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकारी आप हैरान रह जाएंगे। हुआ यूं कि एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक कार के नीचे ही फंस गई। इस दौरान कार ड्राइवर नशे में धुत था।
वह कार को रोकने की बजाय कई किलोमीटर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया। सड़क पर चिंगारियां ही चिंगारियां नजर आ रही थीं। मगर बड़ी बात है कि हादसे में बाइक सवार को ज्यादा चोटें नहीं आई क्योंकि टक्कर के बाद वह सीधे दूर जा गिरा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सकुशल है कि बाइक सवार पहले ही गिर गया था नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं इस दौरान चिंगारियों की वीडियो एक शख्स ने बना ली जो कि जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार रोहित और ऋतिक बाइक पर बैठकर ऑफिस से घर जा रहे थे कि इस दौरान रास्ते में एक होंडा अमेज कार ने उनकी बाइक को टक्कर दे मारी। इस दौरान चालक ने गाड़ी नहीं रोकी बल्कि और तेज कर ली।
यह भी पढ़ें : Haryana Wanted Criminal : प्रदेश का वांटेड अपराधी जयपुर से दबोचा
यह भी पढ़ें : Amul Milk Price Hike : अमूल दूध की कीमतें फिर बढ़ी, जानिए इतना हुआ मूल्य